मेरठ में आज दोपहर बच्चा पार्क स्थित एक शोरूम में भीषण आग लग गई। वहीं सूचना पाते ही समय से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बच्चा पार्क स्थित एक शोरूम की बालकनी से धुआं उठता देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस व दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आग के कारण आसपास के शोरूम में लगे AC भी जल गए। पुलिस ने आसपास के सभी शोरूम्स के लोगों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाया जा रहा है। वहीं आग की घटना के बाद गढ़ रोड पर जाम की स्थिति बन गई।