कासगंज:- जिला अस्पताल में एलएफटी-केएफटी की मशीन में अचानक तकनीक कमी आ गई, जिससे जांच प्रभावित हो गई। जिला अस्पताल में बुखार, सांस में दिक्क्त, डायरिया के मरीजों की भीड़ रही। मरीजों को इलाज कराने में काफी समय लग गया। जिले में तपते मौसम का असर लोगों की सेहत पर देखा गया। सुबह से ही अस्पताल में मरीज पहुंचना शुरू हो गए।
कोई बुखार से पीड़ित होकर पहुंचा तो कोई डायरिया से। सांस में दिक्कत आने पर भी मरीज अस्पताल आए। अस्पताल आने वाले मरीजों में बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी रही। ओपीडी बंद होने तक 868 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में सीबीसी, एलएफटी-केएफटी, सहित रक्त की अन्य जांच के लिए भी मरीज पहुंचे। अचानक एलएफटी, के एफटी मशीन में तकनीक कमी आ गई, जिससे जांच रिपोर्ट तैयार होने में दिक्कत हो गई, जिससे मरीजों को रिपोर्ट मिलने में परेशानी हुई।