लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले आज सर्वदलीय बैठक करेंगे, यह बैठक आज शाम को संसद में होगी, जिसमें सदन में कई राजनीतिक दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है, बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाया जाएगा और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा।
वहीं बैठक के दौरान असंसदीय शब्दों की हाल में जारी सूची जैसे मामलों पर भी चर्चा हो सकती है, लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते हैं, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा, इस मानसून सत्र में केंद्र सरकार कई नए बिल लेकर आ रही है।
बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर 24 नए बिलों को संसद में रखा जाएगा, साथ ही कोशिश होगी कि इसी सत्र में सभी को पास कराया जाए, इन बिलों में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया से जुड़े अहम बिल भी शामिल हैं, इसमें से बहु राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक 2022 को अहम बिल माना जा रहा है।
सहकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त कमान संभालने के बाद से ही अमित शाह ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था, बिल का मुख्य उद्देश्य एक से अधिक राज्यों में काम कर रहे करीब 1500 कोऑपरेटिव संस्थाओं के कामकाज में पारदर्शिता लाना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए साधन जुटाने की शक्ति देना है। वहीं, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल 2022 भी बेहद अहम है, क्योंकि पहली बार इस बिल के माध्यम से डिजिटल मीडिया को भी मीडिया के एक अंग के रूप में शामिल करने का प्रावधान किया गया है, नया बिल 1867 के पुराने कानून की जगह नया कानून बनाने के लिए लाया गया है, बिल में डिजिटल मीडिया के भी रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है।