पिथौरागढ़ में चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर तैनाती, 2444 मतदान अधिकारी, 119 सेक्टर और 17 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए

पिथौरागढ़:-  सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 2444 पीठासीन और मतदान अधिकारी चुनाव संपन्न कराएंगे। इसके अलावा 119 सेक्टर और 17 जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।  पिथौरागढ़ जिले की चार विधानसभाओं में 1,87,426 पुरुष मतदाता और 1,85,292 महिला मतदाता सहित कुल 3,72,720 मतदाता हैं। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले भर के 611 बूथों में 2415 पुलिस, पीएसी, वन विभाग, पीआरडी और होमगार्ड को तैनात किया गया है। इसके लिए अन्य कार्यों के लिए जिले के सभी बूथों में 2444 कर्मियों को तैनात किया गया है।

यातायात अधिकारी नोडल केएस पलड़िया और सहायक नोडल अधिकारी पीसी पाटनी ने बताया कि जिले भर में मतदान पार्टियों को पहुंचाने के लिए 1090 वाहन अधिकृत किए गए हैं। इसमें 92 बस, 60 सरकारी वाहन सहित अन्य टैक्सी और मैक्सी वाहन अधिकृत किए गए हैं।

आचार संहिता उल्लंघन की सात शिकायतें दर्ज
जिले भर में आचार संहिता उल्लंघन की अब तक सात शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर उसका निस्तारण कर दिया गया है। मीडिया प्रमाणन समिति सोशल मीडिया सहित कई अन्य स्थानों पर नजर बनाए हुए है।

20 व्हील चेयर और 10 डोली की व्यवस्था
जिले में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को पहुंचाने के लिए बैंकों के सहयोग से 20 व्हील चेयर और 10 डोली की व्यवस्था की गई है। इसमें वॉलंटियर और एनसीसी के कैडेट्स तैनात रहेंगे।

नए मतदाताओं को रिझाने के लिए बनाए यूथ बूथ
प्रशासन ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय नपलच्यू, जीआईसी डीडीहाट औरप्राथमिक विद्यालय टकाना में महिला बूथ बनाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय कुंजनपुर, प्राथमिक विद्यालय जौरासी को महिला और पीडब्लूडी बूथ बनाया गया है। जीआईसी खुमती को पीडब्लूडी और प्राथमिक विद्यालय खुमती को यूनिक बूथ बनाया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मड़ को पीडब्लूडी बूथ, प्राथमिक विद्यालय त्रिपुरादेवी,किरोली में यूनिक और पीडब्लूडी बूथ बनाए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय पंडा और आईटीआई अस्कोट को यूथ बूथ बनाए गए हैं।

94 प्रतिशत बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान
पिथौरागढ़ जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8408 मतदाता हैं। जिनमें 5143 महिला और 3265 पुरुष मतदाता है। इसमें मतदान पार्टियों ने घर-घर जाकर 94 प्रतिशत बुजुर्ग मतदान और 98.6 प्रतिशत दिव्यांग मतदान कराया।
आधार कार्ड, डीएल से भी कर सकते हैं मतदान
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर मतदाता आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पेन कार्ड दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं। मतदान करने वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर मतदान नहीं करने दिया जाएगा।

पिथौरागढ़ जिले में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या
विधानसभा – पुरुष – महिला- कुल
धारचूला- 43,264 – 43,070 – 86,334
डीडीहाट- 39,607 – 40,338 – 79,945
पिथौरागढ़- 52,653 – 53,334 – 1,05,987
गंगोलीहाट- 51,902 – 48,550- 1,00,454
कुल- 1,87,426 – 1,85,292- 3,72,720

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *