उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून की मांग लेकर एक आंदोलनकारी बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। आज सुबह आंदोलनकारी सुरेंद्र सिंह रावत लालपुल स्थित बीएसएनएल टावर पर चढ़ गए। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने की मांग की। कहा कि पहले मुख्यमंत्री धामी को बुलाओ तभी टावर से उतरुंगा।
मैं 15 दिन से गांधी पार्क में धरने पर बैठा हूं, लेकिन सरकार ने मेरी सुध नहीं ली। मैंने कई बार फोन किया, लेकिन मेरा काल रिसीव नहीं किया गया। मेरी मांग पूरी नहीं की गई तो कूद जाऊंगा।
वहीं जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी सुबह सात बजे टावर पर चढ़ गया था। वह अपने साथ लाउडस्पीकर भी लेकर गया है। उसका कहना है कि अगर मेरी मांग पूरी नहीं की गई तो कूद जाऊंगा। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं।