कुनिहार(सोलन):- जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन की कुनिहार पेंशनर यूनिट ने 35 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत। जबकि सोलन के अध्यक्ष केडी शर्मा विशेष रूप से शामिल रहे। सर्वप्रथम कुनिहार यूनिट के मुख्य संस्थापक सदस्य स्वर्गीय बाबू अमर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, दो मिनट का मौन रखा गया। कुनिहार यूनिट के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को फूलमाला व शॉल टोपी देकर सम्मानित किया। जगदीश सिंह ने अपने यूनिट की गतिविधियों का ब्योरा सबके समक्ष रखा। मुख्यातिथि ने 80 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी पेंशनरों को सम्मानित किया। उन्होंने कुनिहार यूनिट को अपने 35वें स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी।
हा कि छठे वेतन आयोग के तहत संशोधित वेतन का एरियर प्रदेश सरकार ने चार वर्गो में पेंशनरों का इस माह की पहली तारीख को दे दिया है। पहले वर्ग में 75 वर्ष के ऊपर के पेंशनर को कुल एरियर का 35 प्रतिशत, दूसरे वर्ग में 70 से 75 वर्ष के बीच के पेंशनरों को 20 प्रतिशत और 65 से 70 वर्ष के पेंशनरों को 18 प्रतिशत और 65 वर्ष से कम आयु वर्ग के पेंशनरों को कुल एरियर का 15 प्रतिशत दिया गया है। जिसके लिए पेंशनरों ने सरकार का आभार जताया है। 2016 के बाद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अभी तक न तो लीव इन केशमेंट और न ग्रेज्यूटी का एरियर मिला है। पांच पांच सालो से विभिन्न विभागों में मेडिकल बिल अदायगी के लिए पड़े हैं। इसके साथ महंगाई भत्ते की तीन किस्तें सरकार के पास विचाराधीन है। सरकार से मांग की गई इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द देने की अपील की है। समारोह में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर भारद्वाज, महासचिव जगदीश पंवर, जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप, चेतराम भारद्वाज, जगदीश सिंह, कृष्ण सिंह चौहान, बेलीराम राठौर, भूमि नंद राठौर, हरीदत्त शर्मा, हरीश शर्मा, मनोहर सिंह कंवर, ईश्वर दत्त शर्मा, उदय राम चौधरी, नरेश घई, अंजना शर्मा, राम लाल शर्मा, रोशन लाल, सूर्यकांत जोशी, कृष्णलाल तनवर, रूप कौशल, वीआर आजाद, मोहन नेगी, राजेंद्र शर्मा, रूपराम शर्मा, रोशन लाल वर्मा सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।