प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होने के बाद अब ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ चुकी है। पुलिस व प्रशासन ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की हैं। एमबीपीजी कालेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से आनलाइन निगरानी होगी। एसएसपी पीएन मीणा का कहना है कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली।
पुलिस व फोर्स को हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए थे। सर्किल अधिकारी व एसपी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे। मैंने स्वयं नैनीताल, हल्द्वानी, बनभूलपुरा से लेकर रामनगर व कालाढूंगी तक संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण किया। सबकुछ ओके मिला। चुनाव को संपन्न कराने में सिपाही से लेकर दारोगा समेत सभी जवानों का योगदान रहा। पैरामिलिट्री फोर्स भी मुस्तैद रही। ईवीएम की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस तैनात रहेगी। दो लेयर में सुरक्षा घेरा है। शनिवार को ही स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा, क्योंकि कुछ दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां देर रात तक पहुंचेंगी।