अब अजान सुनना होगा आसान, मुबंई में जामा ने एक ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप के जारिए आप अजान लाइव सुन सकते है, इस ऐप का मकसद लोगों को बिना लाउडस्पीकर के नमाज के वक्त की जानकारी देना है, इस पर ना सिर्फ नमाज के वक्त नोटिफिकेश मिलेगा, बल्कि यूजर्स लाइव अजान भी सुन सकते हैं, इस ऐप का नाम Al Islaah है।