गंगोलीहाट (पिथौरागढ़):- नगर के पोस्ट ऑफिस लाइन में लगे जाम से बच्चों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम एक होटल में आई बरात के वाहनों से लगा। बरात में एक दर्जन से अधिक वाहन थे। ड्यूटी में तैनात होमगार्ड लंबे समय तक जाम खुलवाने में लग रहे लेकिन बराती सड़क पर नाचते रहे। बाद में पुलिस कांस्टेबल जाम खुलवाने पहुंचे। जाम खुलवाने में उनके भी पसीने छूट गए। संकरी सड़क होने के कारण पोस्ट ऑफिस लाइन में आए दिन लोगों को जाम से परेशानी झेलनी पड़ती है। स्कूलों की छुट्टी के वक्त जाम की संभावना अधिक रहती हैं। जाम लगने का एक बड़ा कारण गंगोलीहाट में पार्किंग का नहीं होना भी है।