राजस्थान के भरतपुर में कल दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद

राजस्थान के भरतपुर में आज दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। यह कल दोपहर 12 बजे तक बंद रही है। संभागीय आयुक्त के आदेश के अनुसार इंटरनेट सेवा डीग, नगर, कामां पहाड़ी और सीकरी तहसील में बंद रहेगी।

जनकारी के अनुसार अवैध खनन के लेकर बाबा हरिबोल दास के नेतृत्व  में साधु-संतों धरना प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने नेटबंदी के आदेश जारी किए हैं। आदेश में उन्होंने कहा कि प्रदशर्न के दौरान आसामजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में यह आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहर के एक आश्रम और मंदिर से जुड़े साधु-संत 500 से ज्यादा दिन से धरना कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में अवैध माइनिंग से पहाड़ नष्ट हो रहे हैं।

जानकारी होने के बाद भी जिला प्रशासन और सरकार इसे रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। आश्रम से जुड़े दो साधु बाबा हरि बोलदास और बाबा नानायण दास भरतपुर और धौलपुर के आदी बद्रिका और कनिकाचंल पर्वत को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। धरने को एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने बड़े आंदोलन का फैसला किया है। जिसे देखते हुए भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *