पहाड़ में पशुओं के लिए सिर और पीठ पर घास की गठरी ले जाती महिलाओं की तस्वीरें आम हैं लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने महिलाओं से घास की गठरियां छीन लीं ? वहीं एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिलाओं की पीठ पर घास की गठरी लेकर जा रही हैं और पुलिसकर्मी उनसे घास की गठरी छीनते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ का है। यहां पर टीएचडीसी की पीपलकोटी विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के डंपिंग जोन से चारा पत्ती लेकर आ रही महिलाओं की पुलिस और सीआईएसएफ की महिला जवानों से तीखी झड़प हुई। पुलिस डंपिंग जोन को प्रतिबंधित बताते हुए महिलाओं से यहां से चारा पत्ती न लेने को कहा जबकि महिलाओं का कहना है कि यह उनकी चारापत्ती की भूमि है और यहीं से चारापत्ती लेकर जाएंगे। इसी को लेकर महिलाओं और जवानों के बीच झड़प हुई और पुलिस वानों ने चारों महिलाओं से जबरन चारा पत्ती के गठ्ठर छीन लिए। इसके बाद पुलिस महिलाओं को जबरन वाहन में बिठाकर जोशीमठ थाने लेकर ले आई और चालान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया।