उत्तराखंड आपदा में सेना सरकार प्रशासन के साथ ही आम लोग भी मदद राहत कार्यों में जुटे

सीएम धामी ने जताया आभार बोले यही है अथिति देवो भव की भावना

 यही तो है देवभूमि की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति..

केदारनाथ क्षेत्र में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को स्थानीय लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। ग्राम प्रधान मुलायम सिंह तिंदोरी जी, सोनप्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकित गैरोला, धर्मेश नौटियाल (शेरसी), दीर्घायु गोस्वामी (गौरीकुंड), पूर्व प्रधानगण, समस्त ग्रामवासी, घोड़ा-खच्चर संचालक, BKTC के पदाधिकारी एवं सदस्य, तीर्थ पुरोहित समाज, GMVN के कर्मचारीगण भी बढ़ चढ़कर स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटे हैं।

आप सभी लोगों के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि अतिवृष्टि की वजह से होने वाले बड़े नुकसान को रोका जा सका है। आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार।

जय हिन्द, जय उत्तराखण्ड

@BKTC_UK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *