रोहतास में बदमाशों ने परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को गोली मारी, एक की मौत

बिहार:-  रोहतास में बदमाशों ने मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को गोली मार दी। गोली लगने से घायल एक छात्र अमित कुमार की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है। इन दोनों का कसूर सिर्फ इतना था कि दोनों ने परीक्षा देते वक्त अपना पेपर दिखाने से मना किया था। और, आरोपी छात्रों को नकल करने से मना किया था। दोनों परीक्षार्थी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूबीघा गांव के निवासी हैं और दोनों एक साथ ही मैट्रिक की परीक्षा देकर गुरुवार शाम वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

इधर, एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जामकर प्रदर्शन किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर सड़क से दूर हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 1 घंटे तक की यातायात बाधित रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

बताया जाता है कि दोनों परीक्षार्थी सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान हीं स्कूल में नकल को लेकर कुछ छात्रों के साथ दोनों का विवाद हुआ और इसी विवाद में कुछ छात्रों ने घर लौट रहे दोनों परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के समीप गोली मार दी। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से एक परीक्षार्थी को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि दूसरे को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं ट्रामा सेंटर में आए घायल के संदर्भ में चिकित्सक राजेश कुमार ने बताया कि युवक को पीठ में गोली लगी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार शंभू बीघा गांव निवासी मंजू यादव का पुत्र था। वहीं दूसरा उसी गांव के कमलेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडांड थाने की पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और अपराधियों की धर पकड़ के लिए रात भर चली छापेमारी में एक नाबालिक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले में डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम धौडाढ़ थाना क्षेत्र में गोलीबारी में दो छात्र घायल हुए थे। जिनमें से अमित कुमार नामक एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर सड़क से हटा दिया गया है। एएसपी ने कहा कि कांड के मुख्य अभियुक्त एक नाबालिक छात्र को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *