राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से मची आफत, तीन की मौत , 40 जानवर भी झुलसे

राजस्थान: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से बीते दिन तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बिजली गिरने से 40 जानवर मर गए। भरतपुर में भी एक युवक पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। जिससे उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में आसमानी आफत से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बूंदी जिले में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं हुई। दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देई थाना क्षेत्र के सुसाडिया गांव निवासी भैरूलाल प्रजापत (25) धान रोप रहा था। इसी दौरान उसपर बिजली गिर गई और उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक आम का पेड़ भी गिर गया है।

बूंदी के ही करवर इलाके में शाम साढ़े चार बजे खेत पर काम कर रहे अरियाली निवासी रमेश (42) पर बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के रोणिजा बांध के पास जानवरों के झुंड पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें 32 भेड़ और आठ बकरियों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *