काशीपुर में वन विभाग की टीम पर संपत्ति सीज न करने के नाम पर 2 लाख की रिश्वतखोरी का लगा आरोप

जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रयास कर रहे है और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही भी कर रहे है, वहीं कुछ ऐसे अधिकारी है जो लगातार भ्रष्टाचार की गंदगी फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे है। उधमसिंह नगर के काशीपुर में वन विभाग की टीम पर संपत्ति सीज न करने के नाम पर 2 लाख की रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है।

आरा मशीन संचालक का आरोप है कि उनकी आरा मशीन की संपत्ति कोशिश न करने के नाम पर ₹200000 की मांग की है। तो वहीं जब वन विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले में बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे के आगे से से बचते हुए दिखाई दिए। बता दें कि काशीपुर वन विभाग की टीम का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खनन वाहन स्वामियों के साथ वन विभाग की टीम की गरमा गर्मी हो चुकी है।

Corruption In Forest Department
                                                             Corruption In Forest Department

वाहन स्वामी का आरोप था कि जसपुर रेंज के वन कर्मचारी अधिकारी काशीपुर रेंज में आकर लड़कों के साथ खनन की गाड़ियां रोकते है गाड़ी सीज करने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है जिस पर वन विभाग टीम के साथ खनन वाहन स्वामियों ने अभद्रता धक्का-मुक्की तक की है जिस को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

 

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid02mXjq45ygX5rhQezNAwP9mvUDyTS167nX1Q3c1Fmv6CBLgYasxxrsDPTr4jyfKu9Bl

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/additional-secretary-instructed-to-register-cases-of-counterfeit-notes-also-through-e-fir/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *