AAP की सरकार बनने पर छात्रों को मिलेगी फ्री बस यात्रा, अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान

दिल्ली में सियासी उठापठक के बीच शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को किराए में 50% की छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि बस और मेट्रो के किराए का ख़र्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचल समाज की इज्जत करती है। आप ने पूर्वांचल समाज के लिए काम किया है। इस चुनाव में हमने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिए। भाजपा पूर्वांचल समाज को बड़े तिरस्कार की नजर से देखती है। उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहती है। भाजपा के प्रवक्ता ने पूर्वांचल से आने वाले हमारे विधायक ऋतुराज झा को नेशनल TV चैनल पर बहुत ही गंदी गाली दी। भाजपा बताए, उन्होंने पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया है।

वहीं, आम आदमी के सांसद संजय सिंह ने कहा, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने पूर्वांचल से आने वाले मैथिल ब्राह्मण प्रवक्ता ऋतुराज झा को गाली दी। उन्होंने पूरे समाज को गाली दी है। भाजपा ने 70 में से मात्र 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है, जबकि आप ने 12 पूर्वांचलियों को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्वांचल समाज इन गालियों का बदला 5 फरवरी को अपने वोट से लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *