देहरादून:- वरिष्ठ आईएएस अफसर और आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल की तबीयत नासाज हो गई है कल देर रात सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पल पर ही उन्हें हो रही परेशानी को पहचाना जा सका और तत्काल अस्पताल ले जाया गया जानकार बताते हैं कि सेमवाल ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए हैं और फिलहाल मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं जानकारों की माने तो कल देर रात सिंबल कुछ वरिष्ठ अफसर के साथ सीएम आवास में मौजूद थे जहां वह शारीरिक रूप से कुछ कमजोर भी लग रहे थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उन पर नजर पड़ी और उनकी लाल आंखों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाए जाने के निर्देश दिए इसके बाद सेमवाल को मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां वह फिलहाल भर्ती हैं जानकार बताते हैं कि वह ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।