टनकपुर:- जल्द चंपावत उपचुनाव होने वाले है इसको लेकर उत्तराखंड की राजनीति पार्टीयां सक्रिय हो गई हैं। वहीं सीएम धामी ने रविवार शाम से लगातार चंपावत विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार प्रसार को जनता के बीच जाकर कर रहे हैं। बीते दिन सीएम धामी चंपावत उपचुनाव के दौरे पर थे जहां उन्होंने नारियाल गांव में जनसभा संबोधित करने के बाद शाम चंपावत के टनकपुर नगर में रोड शो निकाला। सीएम धामी ने रोड शो के जरिए आम जनता से जनसंपर्क किया, वहीं रोड शो में सीएम धामी के स्वागत के लिए टनकपुर की जनता का का प्यार देखने को मिला, वहीं भारी भीड़ में देखने को मिली।
सीएम धामी चंपावत से हेलीकॉप्टर के माध्यम से टनकपुर स्टेडियम पहुंचे उसके बाद निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ पूरे नगर में रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम के रोड शो में मौजूद रहे। वही सीएम धामी ने नगर के विभिन्न स्थानों पर आम जनता ने सीएम का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। आम जनता में रोड शो के दौरान भारी उत्साह को देखते हुए सीएम ने भी टनकपुर की जनता का अभिवादन कर 31 मई को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।