आपस में हमीरपुर भोटा में टकराई HRTC की बसें, कई यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी की दो बसें नगर पंचायत भोटा में आपस में टकरा गईं। इससे दोनों बसों के चालक और बस में सवार 4 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भोटा में भर्ती करवाया गया है।

हमीरपुर डिपो की बस हरिद्वार से बस स्टैंड हमीरपुर आ रही थी, जबकि नालागढ़ डिपो की बस हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान नारायण नगर भोटा में दोनों के बीच टक्कर हो गई। HRTC हमीरपुर डिपो के उप मंडलीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि भोटा में दो बसों में टक्कर हुई है, जिसमें 6 लोग घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *