आज गृहमंत्री अमित शाह एक दिन दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। गृहमंत्री नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ शाह राजस्थान भाजपा नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, राष्ट्रपति चुनाव, आदिवासी क्षेत्र के हालात और पार्टी के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अमित शाह को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचें। अमित शाह दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक भाजपा मुख्यालय में प्रदेश भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह की अध्यक्षता में नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक होगी। इसमें इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर विशेष चर्चा होगी। इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी शामिल हैं। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी के तौर पर तैनात किया है। पांच आईपीएस, 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं।