हिमाचल कुल्लू हादसा घटनास्थल पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर , न्यायिक जांच के दिए आदेश

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते सुबह करीब 8.45 बजे बड़ा हादसा हुआ है। जिस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है व अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। वहीं सैंज न्यूली के साथ लगते जंगला में निजी बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद से सीधे सैंज पहुंचे। यहां वह पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बस दुर्घटना के पश्चात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन से बस हादसे की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी। एडीएम कुल्लू को इसका जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद सरकार मामले पर आगामी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना जताते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 13 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के समय वह हैदराबाद में थे। इस दौरान उन्होंने दूरभाष के माध्यम से ही प्रशासन को उचित बचाव कार्य के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके पश्चात वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से हादसे में मारे गए परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 1-1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। घायल को 15-15 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *