बीते दिन देवभूमि में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश जिसमें पालयट समेत 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी, इस खबर से हर कोई हतास है, वहीं 26 साल की पूर्वा जो कि भावनगर से केदारनाथ धाम चली मन में भगवान भोलेनाथ के तीर्थस्थल के दर्शन करने की इच्छा लाएं हुए, इसलिए पूर्वा केदारपुरी की ओर चल पड़ी, वहीं भोले के दरबार से दर्शन कर लौटे श्रध्दालुओं का वह आखिर सफर होगा किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि ये लम्हें उनके जिंदगी के आखिरी लम्हें होंगे।

वहीं गुजरात की पूर्वा रामानुज की आखिर सेल्फी देख हर किसी की आंख नम है, यह तस्वीर मौत से कुछ घंटे पहले ही बाबा केदार के धाम में पूर्वा ने एक सेल्फी ली थी जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आखिरी सेल्फी पूर्वा के चेहरे की मुस्कुराहट भोले के दरबार में उसकी खुशी को बयां कर रही है। लेकिन कौन जानता था कि उसके चेहरे पर ये मुस्कुराहट अब दोबारा नहीं दिखेगी।

गुजरात के भावनगर की पूर्वा, कृति और उर्वी उन 7 लोगों में शामिल हैं, जिनकी केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित मौत हो गई। कृति और उर्वी बहने थीं। इसके अलावा पूर्वा रामानुज भी भावनगर जिले के सीहोर तालुका के रहने वाली थीं।
यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/520161172835625/