स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में तालमेल बना कर काम करने के दिए निर्देश

देहरादून:  सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में तालमेल बैठाने के लिए अहम पहल करेंगे, दरअसल दोनों ही विभागों में तालमेल की कमी के चलते कभी मरीज हैरान परेशान है तो कभी पूरा सिस्टम ही चौपट पड़ा रहता है आलम यह है कि व्यवस्थाओं को सुधारे जाने को लेकर बार-बार उच्च स्तर से दिशा निर्देश भी जारी होते हैं लेकिन विभागीय स्तर पर किसी भी आदेश का पालन नहीं किया जाता। ताजा मामला कर्मचारियों की नियुक्ति से जुड़ा है जो इन दिनों विभाग में चर्चाओं का विषय बना हुआ है दरअसल दून मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौरान स्वास्थ्य परिवार कल्याण से भेजे गए मुलाजिमों को अब मूल विभाग में वापस भेजा जा रहा है।

जिससे कर्मचारी नाराज हैं कर्मचारियों का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज में तैनात स्वास्थ्य परिवार कल्याण के सभी मुलाजिमों को एक साथ कार्यमुक्त करना चाहिए जिससे भेद भाव वाली स्थिति उत्पन्न न हो, लेकिन दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है जिससे कर्मचारी नाराज हैं तो वहीं सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजे गए 45 कर्मचारियों को अभी तक कार्य आवंटन तक नहीं हुआ है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभागों में तालमेल की कितनी कमी है।। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि यात्रा को देखते हुए समस्त तैयारियां की जा रही हैं सभी में तालमेल हो इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *