सरकार ने अवैध कॉलोनियों के वैधकरण की प्रक्रिया शुरू की, नगर परिषद ने 33 कॉलोनियों का सर्वे पूरा किया

सिरसा:- सरकार ने जिला की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की तैयारियां शुरू कर दी है। शहरी सीमा में आने वाली अवैध कॉलोनियों के सर्वे और वेरीफिकेशन के लिए नगर परिषद को काम सौंपा गया है। नगर परिषद एरिया में आने वाली 39 अवैध कॉलोनियों में से अब तक 33 कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो गया है। अब नगर परिषद ने पत्र भेजकर जानकारी दी है और उम्मीद जतायी है कि जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि सरकार इन्हें वैध कॉलोनियां घोषित कर देगी। इससे इन कॉलोनियों में रहने वाली करीब डेढ़ लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा। सुविधाएं बढ़ सकेंगी।

जिला भर में 400 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां पनप गई हैं। धीरे-धीरे आबादी बढ़ी और सरकार की ओर से भी इन कॉलोनियों में सीवरेज और पानी, बिजली जैसी सुविधाएं पहुंचा दी गई। लेकिन अवैध कॉलोनी होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सरकार ने फैसला किया कि जिन अवैध कॉलोनियों में आबादी ज्यादा है, उन्हें वैध घोषित कर दिया जाए। ऐसे में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से सर्वे करवाया गया। इसमें पता चला कि 400 से ज्यादा छोटी कॉलोनियां ऐसी हैं जिन्हें अवैध कॉलोनियों की श्रेणी में रखा गया।

400 कॉलोनियों को मर्ज कर 97 में समेटा, ताकि नियम पूरे होने पर हो सके वैध

नगर योजनाकार विभाग ने सरकार के सुझाव पर एक फैसला किया। इसके तहत कई छोटी अवैध कॉलोनियों को मर्ज कर नक्शा तैयार किया। ताकि वैध कॉलोनी बनाने के लिए जो नियम, शर्तें हो, उन पर खरा उतरा जा सके। इसके बाद नगर योजनाकार विभाग ने 400 कॉलोनियों को 97 में समेट दिया। इसके अनुसार आबादी, विकास कार्य और अन्य सुविधाएं दर्शायी गई।

नगर परिषद को सौंपी वेरीफिकेशन की जिम्मेदारी, 33 का काम पूरा

जिला भर की 97 कॉलोनियों में 39 कॉलोनियां ऐसी हैं जो सिरसा नगर परिषद की सीमा के भीतर हैं। सरकार ने नगर योजनाकर विभाग कीे माध्यम से नगर परिषद को आदेश दिए कि इन 39 कॉलोनियों का सर्वे और वेरीफिकेशन किया जाए। इसके बाद नगर परिषद अधिकारियों ने सर्वे किया। अब तक 33 कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो चुका है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने शहरी स्थानीय निकाय के मुख्य नगर योजनाकार को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि 33 अवैैध से वैध कॉलोनियों के मानचित्र का वेरीफिकेशन करते हुए डाटा निदेशालय से प्राप्त प्रारूप अनुसार प्रस्तुत कर दिया गया है। शेष अन्य 6 कॉलोनियों का डाटा सर्वे तैयार किया जा रहा है।

इन कॉलोनियों का पूरा हो चुका है सर्वे

-खैरपुर
-शमशाबाद पट्टी
-वैदवाला
-रामनगरिया
-कंगनपुर
-शाहपुर बेगू
-खाजाखेड़ा और कंगनपुर
-शमशाबाद और चत्तरगढ़पट्टी

33 कॉलोनियां का सर्वे हो गया है पूरा : कार्यकारी अधिकारी

नगर परिषद की ओर कॉलोनियों का सर्वे करवाया जा रहा है। 39 अवैध कॉलोनियों का सर्वे होना है। इनमें से 33 कॉलोनियों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। -संदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, सिरसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *