श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! चारधाम यात्रा में वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग, जाम की समस्या होगी दूर

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यात्रा सुगम और सरल बनाने के लिए संबंधित विभागों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर, इसी सप्ताह चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए चेक पोस्ट भी शुरू होने वाले हैं। इन चेक पोस्ट पर जाम न लगे इसके लिए इस बार वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग की व्यवस्था की जा रही है। परिवहन विभाग पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है। इस व्यवस्था के शुरू होने से वाहनों को हर चेक पोस्ट पर जांच कराने की जरूरत नहीं होगी। एक जगह जांच पूरी होने के बाद वाहन व यात्रियों से संबंधित डाटा सभी चेक पोस्ट तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंच जाएगा।

इसके बाद वाहन का नंबर कंप्यूटर पर दर्ज करने के कुछ ही देर बाद सभी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी। इससे जाम व चेक पोस्ट पर लगने वाली लंबी कतारों से भी राहत मिलेगी। आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी ने बताया, इस बार वाहनों की ऑनलाइन चेकिंग के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर योजना बनाई गई है। इससे चेक पोस्ट पर लगने वाले जाम से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उधर, आईजी गढ़वाल व चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी राजीव स्वरूप ने बताया, वाहनों की ऑनलाइन जांच के लिए योजना बनाई गई है। यात्रा शुरू होने से पहले इसे लागू किया जाएगा। निश्चित तौर पर इससे जाम की समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी।

चारधाम आने वाले वाहनों की चेकिंग ब्रह्मपुरी, भद्रकाली, कोठालगेट और हरबर्टपुर-कटापत्थर पर होगी। यहां परिवहन विभाग के कर्मचारी वाहनों के ग्रीन व ट्रिप कार्ड के साथ यात्रियों की भी जांच करेंगे। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर यात्री एआरटीओ कार्यालय, जांच केंद्र के साथ मोबाइल नंबर पर शिकायत कर सकेंगे। इसके अलावा वाहन चालक या टूर ऑपरेटर की मनमानी की शिकायत भी यात्री कर सकेंगे। मोबाइल नंबर जल्द जारी किया जाएगा। वहीं, ओवररेटिंग रोकने के लिए विभाग की ओर से वाहनों का किराया भी तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *