अल्मोड़ा में गरगूंठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

अल्मोड़ा:-  विकास भवन से बेस अस्पताल तक की 12 किमी लंबी सड़क कटने के 13 साल बाद भी उस पर सोलिंग और डामरीकरण न होने से लोगों का पारा चढ़ गया। गरगूंठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट ग्रामीणों ने रविवार को गरगूंठ में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

वहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2012 से सड़क का कटान शुरू हुआ लेकिन वहां सोलिंग और डामरीकरण नहीं हो सका। इससे गरगूंठ, पहल, पौधार, तलाड़, बाड़ी, खत्याड़ी, बेस आदि 10 गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला और प्रो. एसडी शर्मा ने लोनिवि के कई अभियंताओं को फोन कर समस्या सुलझाने की मांग की।

विभागीय अभियंताओं ने उन्हें बताया कि इस सड़क पर डामर और सोलिंग के लिए तीन करोड़ बीस लाख रुपये का संशोधित आगणन शासन को भेजा गया है लेकिन अभी राशि अवमुक्त नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील इस सड़क का सुधारीकरण जल्द किया जाना चाहिए। इसके लिए ग्रामीण डीएम समेत अन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे। प्रदर्शन करने वालों में कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रचार सचिव पान सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, योगेश कनवाल, प्रकाश राम, हरीश बिष्ट, मयंक पंत, राहुल कनवाल, चंद्रा बिष्ट, भवानी आर्या, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *