देहरादून:- गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने मानवता की मिसाल कायम कर दी है। हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर अस्वस्थ महिला और उक्त परिस्थिति से जूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की।
बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, गदरपुर विधायक ने महिला को उठाकर समीप सुरक्षित छायादार जगह पर पहुंचाया। यह संतोषप्रद बात रही कि कुछ समय पश्चात अस्वस्थ महिला ठीक हो गयी।
विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव रखें। मानवता को परम धर्म मानकर, दुर्घटनाग्रस्त व असहायों की सहायता करें ।