नहीं रहे रूस के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव

बीते दिन रूस के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की आयु में लंबी बीामारी के बाद निधन हो गया, उन्होंने शीत युद्ध को समाप्त किया था, लेकिन वो सोवियत संघ के पतन को रोकने में विफल रहे थे। रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने ये जानकारी दी है, एजेंसी ने सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल का हवाला देते हुए बीते दिन को कहा, “मिखाइल सर्गेइविच गोर्बाचेव का गंभीर और लंबी बीमारी के बाद आज शाम निधन हो गया।

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/824915541998725/

” मिखाइल गोर्बाचेव यूनाइटेड यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR) के अंतिम नेता थे. वे एक गतिशील सोवियत नेता थे जो नागरिकों को स्वतंत्रता देकर लोकतांत्रिक सिद्धांतों की तर्ज पर कम्युनिस्ट शासन में सुधार करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/minister-satpal-maharaj-prays-to-mahasu-devta-for-prosperity-of-the-state/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *