पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया हाईटेक स्टेडियम का शुभारंभ, कहा- ‘गर्व से कहो हम हिन्दुस्तानी हैं’

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शनिवार को पूर्णिया पहुंचें। पूर्णिया के VVRS परोरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया। ये स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की याद में बनाया गया है। यहां 2 हजार से अधिक दर्शक के बैठने की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह काफी उत्साहित दिखे। पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया। क्रिकेटर हरभजन सिंह के हाथों स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है। स्टेडियम कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है। ये एकेडमी युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से प्रशिक्षण दिलाएगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी। उद्घाटन के दौरान शिक्षाविदों, समाजसेवियों, उद्यमियों, और छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र भी सम्मानित किए गए।

स्टेडियम के उद्घाटन के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि पूर्णिया में आकर मुझे काफी अच्छा लगा। यहां बच्चों के बीच आकर अपना बचपन याद आ गया। मेरे हाथों यहां रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है। इससे खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। मैं यहां पूर्णिया में हूं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूती से खेल रही है। भारतीय टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं, हमारी टीम वहां से जीतकर लौटेगी। उन्होंने कहा कि मेरे आगे जो बच्चे बैठे यह भारत की भविष्य है। इन्हीं में IAS बैठे, इन्हीं में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह बैठे हैं। हरभजन सिंह ने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के स्पोर्ट्स जरूर खेलने की सलाह दी।

उन्होंने लोगों से कहा कि गर्व से कहो कि हम एक हिंदुस्तानी हैं। कहां जिस देश में हम पैदा हुए जहां पंजाब, बिहार उत्तरप्रदेश सहित कई ऐसे राज्य हैं। जो अपने-अपने काम के लिए जाने जाते हैं। लेकिन मेरा गौरव है कि हम हिन्दुस्तान में पैदा लिए है। हम एक हैं, मिलजुल रहेंगे तो बहुत तरक्की करेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान विजेता और रनर अप टीम के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरभजन सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेन्द्र महतो, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , बिहारी टार्जन राजा यादव समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *