तिलंगाना: तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पूर्व राज्यसभा सांसद और तेलंगाना कांग्रेस के नेता एमए खान ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र के जरिए दिया है, उन्होंने अपने पत्र में पार्टी की खराब हालत के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।
पत्र में क्या लिखा सांसद एमए खान ने
पूर्व राज्यसभा सांसद एमए खान ने कांग्रेस नेतृत्व को लिखे अपने पत्र में कहा कि, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनता को ये समझाने में पूरी तरह विफल रही है कि, वो अपनी पुरानी स्थिति में वापस आएगी और एक बार फिर देश की अगुआई करेगी।”
उन्होंने कहा, “जब तक आप पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रूप से सेवा कर रही थीं, आपने पार्टी के भीतर परामर्श प्रक्रिया का सावधानीपूर्वक पालन किया है। आपने वरिष्ठ नेता की राय को सर्वोच्च मूल्य दिया है, जिन्होंने दशकों से पार्टी को अपना जीवन समर्पित किया है। पार्टी अभी भी मजबूत है और देश की भलाई के लिए लड़ने में सक्षम है।”
सांसद एमए खान बोले राहुल गांधी को लेकर
एमए खान ने अपने पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “उनके पद संभालने के बाद पार्टी में चीजें बिगड़ने लगीं। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की अपनी एक अलग विचारधारा है, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी सदस्य से मेल नहीं खाती है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को यह भी नहीं पता की पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए।”
बीते दिन गुलाम नबी आजाद ने भी दिया था इस्तीफा
बीते दिन गुलाम नबी आजाद पांच पन्नों का पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा दे दिया। गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ते ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। इसके अलावा आजाद के पार्टी छोड़ते ही जम्मू कश्मीर इकाई के पांच नेताओं ने उनका समर्थन करते हुए पार्टी छोड़ी दी थी। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर कांग्रेस की मुश्किलें फंसती दिख रही है।