भाजपा के पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का निधन हो गया है, उन्होंने भाजपा में कई अहम पदों पर काम किया, उनके निधन पर भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है, प्रवीण शर्मा को भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता था।
प्रवीण शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी माने जाते थे और धूमल सरकार में आबकारी व कराधान मंत्री भी रह चुके थे, प्रवीण शर्मा के निधन की खबर आते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है, आज 2 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।