देहरादून:- राजधानी में राजपुर रोड पर बने नामी क्लब रेस्टोरेंट कैफे मारपीट उत्पात और ड्रग्स का अड्डा बनते जा रहे है। पो राजपुर के बने बोस्क कैफे में जहा होने वाली पार्टी में सप्लाई के लिए ड्रग्स समेत विदेशी महिला लाखो रुपए कीमत की ड्रग्स संग अरेस्ट हुई है। वही रोमियो पेन रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे युवक से दूसरे युवक ने अपने लिए शराब खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर युवक की चेन छीनकर भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। घटना राजपुर क्षेत्र के रोमियोलेन रेस्टोरेंट की है। गौरव कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के लिए रेस्टोरेंट गया था। इसी दौरान वहां कुछ और लोग भी पार्टी करने के लिए आए थे। रात के समय जब रेस्टोरेंट बंद होने लगा तो एक युवक उसके पास आया। युवक ने अपने लिए मुफ्त में शराब खरीदने का दबाव बनाया। जायसवाल ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया। आरोप है कि युवक और उसके साथियों ने जायसवाल को बुरी तरह पीटना शुरू राजपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट की घटना, दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था पीड़ित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस कर दिया। यह सब वहां रेस्टोरेंट के मालिक और गार्ड के सामने हुआ। युवक ने जायसवाल को लात मारकर नीचे गिरा दिया। जैसे ही वह नीचे गिरा तो युवक ने उसके गले से चेन छीन ली।
जायसवाल ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने वाले युवकों में एक युवक अंश बजरंगी नाम का था। उसे वह जानते हैं। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि बजरंगी और उसके साथिय के खिलाफ मारपीट और लूट क मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले जांच की जा रही है। रेस्टोरेंट सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे लेकर पूरे मामले की पड़ताल की रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।