जयपुर में पांच स्कूल के छात्र आज सुबह तालाब में डूब गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को मौके पर मौजूद बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। पांचों दोस्त तालाब में नहाने गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में हुआ। हादसे में मनीष गुप्ता (14) पुत्र रघुनाथ और रोहित बुनकर (16) पुत्र बाबूलाल निवासी बालनाथ नगर रोड नंबर-17 विश्वकर्मा की मौत हो गई। वहीं इरशाद (17) पुत्र इस्लाम अली (12वीं क्लास), निकिल शाह (14) पुत्र संतोष (9वीं क्लास) और अनिकेत यादव (12) पुत्र संजय अहीर (8वीं क्लास) की हालत गंभीर है।
लोगों ने बताया कि पांचों दोस्त घर से करीब दो किलोमीटर दूर दौलतपुरा थाना इलाके में आंकेड़ा डूंगर पहुंचे, जहां पांचों दोस्त नहाने के लिए तालाब में उतर गए। तालाब में उतरते ही पांचों दोस्त के पैर कीचड़ में फंस गए। जिसके बाद वो बचाने के लिए चिल्लाने लगे। लोगों ने तालाब किनारे फंसे तीन किशोरों को बाहर निकाल लिया लेकिन दो दोस्त डूब गए।