पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने अथवा किसी आकस्मिक स्थिति में दमकल के वाहनो के पलटन बाजार के अन्दर पहुंचने के रिस्पांस टाइम का किया गया आंकलन
मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 02 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश
पुलिस द्वारा पलटन बाजार में अस्थायी अतिक्रमण के विरूद्व की जा रही कार्यवाही से हटे अस्थाई अतिक्रमण के कारण दमकल के वाहनो की पूरे मार्ग पर आसानी से आवाजाही हुई सुनिश्चित
पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान आज भी रहा जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही
दिनांक 12-09-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पलटन बाजार में आग लगने अथवा किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये दमकल के वाहनों के पहुंचने के रिस्पांस टाइम जानने के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 02 बडे वाहनों द्वारा घंटाघर तथा डिस्पेन्सरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश किया तथा बिना रूके निर्बाध रूप से पलटन बाजार होते हुए द्वारा धामावाला, लख्खीबाग क्षेत्र से बाहर निकले। विगत 03 दिनों से दून पुलिस द्वारा पलटन बाजार में अस्थायी अतिक्रमण फड-ठेलियो वालो के विरूद्व की गई कार्यवाही से पलटन बाजार व आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार का अस्थायी अतिक्रमण न होने से दमकल के वाहनो को पूरे मार्ग पर कहीं भी किसी प्रकार का अवरोध नही मिला, जिससे पूरे पलटन बाजार में दमकल के बडे वाहनो की आसानी से आवाजाही सुनिश्चित हो सकी। पलटन बाजार में आज भी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी रहा, अभियान के दौरान फड-ठेली, दुकान में कार्य करने वाले 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने में लाकर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।