उत्तर प्रदेश;- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को गोदाम में गैस सिलेंडर दगने के बाद पटाखे की गोदाम में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। अग्निशमन विभाग के पानी के बौछार से आग की लपट कुछ कम हुई तो दो लोगों के क्षत विक्षत शव निकाले गए, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
आग से झुलस कर गंभीर हुए तीन लोगों को इलाज के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया है। दो घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी आग धधक रही है और कई दुकानों के सामान जल गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि अलीगढ़वा में आग लगने से दो लाेगों की मौत हो गई है। आग बुझाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।