भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में मुजरास टोल के पास आज स्कूली बच्चों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह से साफ नहीं हो सकी है। आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
भीलवाड़ा उदयपुर नेशनल हाईवे के आस-पास स्थित गावों से छात्रों को लेकर बस गंगापुर के सोमालिया स्कूल जा रही थी। जब बस मुजरास टोल के पास पहुंची, तभी उसमें अचानक आग लग गई। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में रोक दिया। सभी बच्चों व बस में सवार स्कूल स्टाफ को नीचे उतारकर सुरक्षित बचा लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और नेशनल हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कारोई एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। हालांकि, दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही अधिकांश बस जल चुकी थी।
ड्राइवर देबीसिंह ने बताया कि हादसे के दौरान 11 स्कूली बच्चे व 8 शिक्षक बस में मौजूद थे। टोल के बाद भी बस में अन्य बच्चों को बैठाया जाना था। पुलिस का कहना है कि सोमालिया स्कूल की बस रोजाना गावों से बच्चों को लेकर गंगापुर पहुंचती है। चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से तो बच गया, लेकिन बसों की फिटनेस को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।