FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। 20 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच हुआ जिसमें इक्वाडोर ने 2-0 से जीत हासिल की। वहीं केरल में फीफा वर्ल्ड कप की दीवानगी देखने को मिली है, मामला यह है कि केरल के शक्तिकुलंगरा ग्रामीण में अर्जेंटीना और ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों ने एक रोड शो निकाला था और इसी दौरान दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। केरल पुलिस ने वीडियो के संबंध में कोल्लम के शक्तिकुलंगारा थाने में आईपीसी की धारा 160 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।