देहरादून:– जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर एक युवक ने अपनी फेसबुक आइडी पर ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को धमकी देते हुए अभद्रता की है। फेसबुक में ‘अब मुकाबला तेरी फौज व हमारे लड़कों के बीच का’ लिखा पोस्ट प्रसारित होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। एसएसपी को धमकी देने वाले के पिता ने कुछ दिन पूर्व उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी कराई है।
शुक्रवार को फेसबुक पर अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आइडी से लिए गया स्क्रीनशाट विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित हुआ। इसमें एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा गया है ‘अब मुकाबला तेरी फोर्स और हमारे लड़कों के बीच का है। नाम याद रखना लारेंस बिश्नोई, मिश्रा सर से बाद में निपटना पहले हमसे निपट। मिश्रा सर हमारे गुरुजी हैं।’
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित स्क्रीनशाट अधिकारियों तक भी पहुंचा तो एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देश पर पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी के अनुसार ओमेक्स कालोनी रुद्रपुर निवासी रामनाथ मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने बड़े बेटे अभिषेक मिश्रा के विरुद्ध तहरीर सौंपी थी। आरोप लगाया था कि वह गलत संगत में पड़कर परिवार को परेशान कर रहा है। अपने आपराधिक प्रवृत्ति वाले साथियों के साथ मिलकर फेसबुक पर वह उन्हें और दो छोटे बेटों को भी धमकी दे रहा है। इस पर उन्होंने उसे चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया।