शिक्षा विभाग की उत्कृष्ट पहल,  निजी तथा राजकीय विद्यालयों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों पर चर्चा

उत्तराखंड:-  आज समग्र शिक्षा के सभागार में  विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह रावत जी की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के महत्वपूर्ण प्रावधानों को निजी तथा राजकीय विद्यालयों में एक साथ अनिवार्य रूप से लागू किये जाने हेतु मंत्री द्वारा तीन महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।  01-टीचिंग शैयेरिंग को लेकर निजी तथा सार्वजनिक विद्यालयों के बीच एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया जाए, जिसमें निजी तथा राजकीय विद्यालयों के शिक्षक अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज़ को साझा कर सकेंगे। 02-माह में एक दिवस सभी छात्र बिना बस्ते के विद्यालय में आयेंगे और इस दिवस को बस्ता रहित दिवस के रूप में विभिन्न गतिविधि आधारित क्रियाकलापों के साथ आयोजित किया जायेगा। 03- प्रदेश के समस्त निजी तथा राजकीय विद्यालयों में वर्षभर में 10 दिन बस्ता रहित दिवस को अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप संचालित किया जायेगा। इसके साथ ही छात्रों के बस्ते के बोझ अनिवार्य रूप से कम किये जाने के निर्देश दिये गए जो कक्षावार मानकानुसार निर्धारित किये जाएगे।

अध्यक्ष प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन उत्तराखण्ड डॉ० प्रेम कश्यप ने सुझाव दिया कि आसपास के 5 से 10 विद्यालयों का एक समूह विकसित किया जाय जिसमें मानवीय और भौतिक संसाधनों को साझा किया जा सके। उप सचिव, सी.बी.एस.सी., देहरादून श्री राजेश कुमार गुप्ता ने सुझाव दिया कि सी.बी.एस.सी. विद्यालयों के शिक्षकों के साथ यदि राजकीय विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो उन्हें सी.बी. एस.सी. निःशुल्क प्रशिक्षण करायेगी। बैठक में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्व्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. अजय कुमार नौड़ियाल वित्त नियंत्रक विद्यालयी शिक्षा- हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, उप सचिव सी.बी.एस.सी. देहरादून- राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून, सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल विनोद सिमल्टी मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून- प्रदीप कुमार रावत, प्रतिनिधि आई.सी.एस.ई. बोर्ड, अध्यक्ष प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन उत्तराखण्ड डॉ० प्रेम कश्यप, विद्या भारती शिक्षा संस्थान- श्री मनोज रयाल, निजी विद्यालय पेस्टल वीड के निदेशक मेजर जनरल शम्मी सबरवाल तथा प्रधानाचार्य पेस्टल वीड जतिन सेठी, द दून युधिष्ठिर पब्लिक स्कूल के निदेशक-राजीव सिंघल, कैम्ब्रिज हाल स्कूल के प्रधानाचार्य- सैम्यूल जयदीप, प्रेमलता बौड़ाई, रा.बा.इ.का. राजपुर देहरादून आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *