उत्तराखंड में लोकसभा की पांच और राज्यसभा की तीन सीटें हैं। वर्तमान में राज्यसभा की दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस के पास है। भाजपा से राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी व नरेश बंसल और कांग्रेस से प्रदीप टम्टा राज्यसभा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें से प्रदीप टम्टा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।