सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में अव्यवस्था देख आग बबूला हुए डीएम
सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रवृति पर, डीएम नाराज बड़ी कार्यवाही संभव,
डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी खाली बैठे पाए गए, जबकि अपनी बारी को लेकर भटक रहे थे लोग।
कार्यालय के बाहर खड़े थे ऐसे लोग, जिनका कार्यालय से नही था कोई काम, डीएम ने जताई गहरी नाराजगी
कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के दिए, एआरटीओ को निर्देश
कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य,
कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य,