डेंगू के प्रति सतर्क व जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार उतरे मैदान में, लोगों को साफ सफाई के प्रति किया सचेत

हरिद्वार :-  हरिद्वार में आम जन को डेंगू के प्रति सतर्क व जागरूक करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल टीम के साथ निकले। उन्होंने न केवल लोगों से सफाई का हाल जाना, बल्कि कुछ घरों में मनी प्लांट के गमले और कूलर में जमा पानी को बदलवाया। डेंगू लार्वा नष्ट करने के निर्देश के साथ जिलाधिकारी ने महिलाओं से पूछा कि नगर निगम के कर्मचारी कब आए थे।

जिलाधिकारी के नगर निगम क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे से लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह हलकान रहा। श्रवणनाथ नगर में जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर आनन-फानन विभागीय जिम्मेदार भी टीम के साथ जा पहुंचे। इस बीच जिलाधिकारी ने कई घरों में पहुंचकर साथ में मौजूद कर्मियों और स्वयं कूलर में जमा पानी, गलियों में फूल पौधे और प्लांट देखे।

इनमें जमा पानी के नित्य बदलने और दवा के छिड़काव के लिए उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती, एसीएमओ डा. आरके सिंह, डाॅ तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की जांच के दौरान एक होटल के चार कूलर और दो गमलों में डेंगू का लार्वा मिला। जगजीतपुर क्षेत्र में भी दो मटको में डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने लार्वा नष्ट किया और दवा का छिड़काव करते हुए संबंधित लोगों को इसके प्रति सजग किया।

जिलाधिकारी ने आमजन को जागरूक करने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत कीटनाशकों के छिड़काव एवं फॉगिंग के लिए पांच स्प्रे टैंकर, पांच फॉगिंग मशीन तथा 10 फोन्टाना मशीनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम हरिद्वार को छह जोन में बांटकर 101 फॉगिंग मशीन तथा दो-दो फोन्टाना स्प्रे मशीन भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *