आपदा- टिहरी और श्रीनगर से दो महिलाओं के SDRT ने शव किए बरामद

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई आपदा ने कई के घर उजाड़ दिए हैं, और कई जान माल का नुकसान भी हुआ हैं, वहीं आपदा के तीन दिन बाद अब भी कई लोग मलबे में दबे हैं। और कई लापता बताए जा रहे हैं, आज टिहरी और श्रीनगर से दो महिलाओं के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। वहीं, एक मानव अंग भी बरामद किया गया है।

SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है। महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है। वहीं, लापता चार लोगों की भी जारी है। साथ ही कीर्तिनगर तहसील के गोदी कोठार में मलबे में दबी बुजुर्ग महिला बचनी देवी का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद किया है। महिला 20 अगस्त को भारी बारिश से हुए भूस्खलन के दौरान घर के अंदर जिंदा दफन हो गई थी।

वहीं देहरादून के रायपुर में सोडा सरोली पुल के नीचे से शव का एक हाथ भी एसडीआरएफ ने बरामद किया है। इस पुल के नीचे से बह रही नदी सरखेत और ग्वाड़ से होते हुए आती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह अंग भी दबे हुए लोगों में से किसी एक का हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *