सुभाष स्टेडियम रोड पर गंदे नाले का ओवरफ्लो, संस्कृति माडल स्कूल के सामने जलभराव से आवागमन में परेशानी

नारनौल;- शहर के सुभाष स्टेडियम रोड पर संस्कृति माडल स्कूल के सामने गंदा नाला ओवरफ्लो होने के कारण लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क पर दूषित पानी के जल भराव के कारण लोगो को आवागमन करने में भारी समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण दूषित पानी का निकास सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से नाले का दूषित पानी हमेशा सड़क पर जमा रहता है। स्थानीय और आवागमन करने वाले लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। अनेक बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि नाले के सामने राजकीय माडल संस्कृति स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को भी नाला ओवरफ्लो के कारण दूषित पानी के द्वारा जल जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

लोगो बोले- सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
लोगो का कहना है कि इस समस्या के बाबत पहले भी कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन आश्वासन ही मिल रहा है। प्रशासन द्वारा जल्द कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन करेंगे। नाला ओवरफ्लो के कारण सड़क पर दूषित पानी जमा रहता है। जिससे आस-पास का माहौल दुर्गंधमय बना रहता है। इससे जल जनित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता हैं। इस मार्ग से आवागमन करने में भी लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्रमेश सैनी, स्थानीय निवासी।
नाले की सफाई नियमित रूप से नही की जाती है। यहां जो कुछ दुकान है, उन पर आने वाले ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
दीपेश कुमार, स्थानीय दुकानदार।
यह समस्या बहुत पुरानी है। कई बार संबंधित विभाग और संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं। मगर हर बार लीपापोती कर दी जाती है। स्थाई समाधान किया जाना चाहिए।
सुशील शर्मा, स्थानीय निवासी।

इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसका जल्द ही स्थाई समाधान किया जाएगा।
रेखा सैनी, वार्ड पार्षद नारनौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *