देहरादून:- जैसा की विदित है कि राज्य में हर वर्ष चारधाम यात्रा होती है जिसमें यात्रा के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर से तैयारियां की जाती है। यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा चारधाम यात्रा के बेहतर यातायात संचालन एवं सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नये-नये कार्य किये जाते रहे है।
इसी क्रम में चारधाम यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था में आने वाली परेशानियां जैसे (सड़क दुर्घटना के कारण,खराब मौसम के कारण ,सड़क पर मलबा आने के कारण) सड़क बंद हो जाती है तो उस मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्ग के लिए तत्काल डायवर्जन तैयार हो जाये जिससे यात्रियों को मार्ग में असुविधा न हो और वह उचित मार्ग से यात्रा कर पाये।
इसके लिए मुख्तार मोहसिन,पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा Google Map की टीम के साथ चर्चा/गोष्ठी की गई थी, जिसका प्रेजेंटेशन आज निदेशक यातायात के कार्यालय में Lepton partner with Google द्वारा दिया गया। इसमें आगामी चारधाम यात्रा में किस तरह Google map की सहायता से यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क बंद होने की स्थिति में लगभग सर्वोत्तम Alternative Route प्रदान किया जायेगा। इसका Live Demo भी दिखाया गया।
यह पूरी प्रक्रीया कैसे होगी इसको दो भागों में बांटा गया हैः-
- 1.यातायात व्यवस्था में आने वाली समस्याओं की प्रथम सूचना पुलिस को प्राप्त होती है इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग में यदि कोई भी सड़क मार्ग बंद होता है तो उस क्षेत्र की पुलिस द्वारा तत्काल इसकी सूचना यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा बनाये गये Whatsapp Group में भेजी जायेगी। जिसमें उनके द्वारा तत्काल अन्य वैक्लिपक मार्ग जो बेहतर हो का लोकेशन Google/Maples की टीम के शेयर की जायेगी।
- सूचना मिलने के बाद तत्काल Google/Mappls map टीम द्वारा तत्काल डायवर्जन की सूचना को Google/Mappls map पर अपलोड कर सड़क मार्ग अपडेट कराया जायेगा।
- पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन, द्वारा बताया गया है कि चारधाम यात्रा मार्ग में आने सभी यात्री Google/Mappls Map का प्रयोग करें ताकि यात्रा में बेहतर मार्ग की जानकारी से अपडेट रहें और यात्रा मार्ग किसी भी असुविधा से दूर रह सकें।