महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया, उत्तराखंड की नई फिल्म नीति में केंद्रीय शिक्षा नीति का असर

देहरादून:- उत्तराखंड सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया है कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति में केंद्रीय नई शिक्षा नीति का भी बहुत बड़ा रोल है शिक्षा विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बंशीधर तिवारी ने मंच से जानकारी देते हुए कहा कि इस समय उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर बड़े निर्माता निर्देशक व फिल्म कलाकार शूटिंग कर रहे हैं राज्य सरकार ने नई फिल्म नीति में 3 करोड रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान किया है।

उन्होंने मंच सही यह भी खुलासा कर दिया कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में अभिनेता और फिल्म निर्माता जो पहुंच रहे हैं उसके पीछे उत्तराखंड के युवाओं का भी बड़ा रोल है उन्हें हिंदी का अच्छा ज्ञान है कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और शूटिंग के वक्त स्थानीय लोग भीड़ लगाने अथवा किसी भी ऐसे काम को करने से बचते हैं जिसका दुष्प्रभाव शूटिंग पर पड़े बंशीधर तिवारी ने यह भी अनुरोध किया है कि जो लोग कहते हैं कि उनके बेटा बेटी को स्थानीय गढ़वाली या कुमाऊनी भाषा नहीं आती यह बेहद चिंताजनक है आने वाली पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति और भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *