महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कुमाऊँ मण्डल में एनएएस के लिए स्कूलों में अतिरिक्त क्लासें चलाई जाने के दिए निर्देश

देहरादून:-  मंगलवार को महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, हल्द्वानी में कुमाऊँ मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक, प्रारम्भिक के साथ ही समस्त शिक्षाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। महानिदेशक शिक्षा तिवारी ने कुमाऊँ मण्डल में एनएएस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) के लिए स्कूलों मे अतिरिक्त क्लासें चलाई जाने के निर्देश दिए एवं कक्षा 3-8 तक विज्ञान विषय को अंग्रेजी में करने से आ रही परेशानियों को देखते हुये विस्तृत समीक्षा की।

महानिदेशक तिवारी ने शिक्षाधिकारियों को कहा कि सभी अध्यापकों को बच्चों की अतिरिक्त क्लासें लगाने हेतु प्रेरित करें, इसके लिए टीचरों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह में अभी तक एक दिन दूध मिलता था अब सप्ताह में बच्चों को 2 दिन दूध मिलेगा।

महानिदेशक तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित है उन किचन गार्डनों पर केले के पेड लगाये जाएं, इन केले के पेडों की सुरक्षा भी शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी। महानिदेशक तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉलेजों में प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग की तैयारी सम्पूर्ण जनपदों के में कराई जाए।

राज्य के समस्त विद्यालयों के भवनों को सुदृढ़ बनाने हेतु सभी शिक्षाधिकारी अपने-अपने स्कूलों के भवनों की स्थिति से अवगत करायें। इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास, अजय नौडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, गजेन्द्र, सत्यनारायण, जितेन्द्र सक्सेना, रमेश चन्द्र आर्य जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द्र के साथ ही शिक्षा महकमे के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/secretary-health-in-action-mode-issued-show-cause-notices-to-chief-medical-officers-of-4-districts/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=souMf57ZN08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *