उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा हैं 14 से 20 जून तक के इस बजट सत्र में मंगलवार को लगभग 64 हजार करोड़ का बजट सरकार शाम 4 बजे पेश करेंगी इसके अलावा तमाम विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार बजट में आम जनता के मुद्दों को हल करने की कोशिश होगी साथ हीं युवाओं, महिलाओं के लिए बजट में काफी कुछ दिया जाएगा वित्त मंत्री अग्रवाल के अनुसार धामी सरकार ने जनता से बजट को लेकर जो सुझाव लिए थे उन्हें बजट में समायोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cabinet-minister-rekha-arya-took-a-big-resolution-in-the-month-of-sawan/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8&t=58s