आज कल के नौजवानों में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अहम कदम उठा रही है, नशा मुक्ति अभियान सफल होता हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखंड में बढ़ते नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए धामी सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की गई। उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने में धामी सरकार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। साथ ही धामी सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जहा स्वास्थ्य सुविधाओं का चौमुखी विकास हो रहा है, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस विभाग को नशे के कारोबारियों और ड्रग्स माफियाओं के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल में नशीले पदार्थ छोड़ने के लिए पांच सेंटर स्थापित किए गए है। जहां नशा मुक्ति की दवाईयों फ्री दी जाती है। जो नशा छोड़ने वालों के लिए संजीवनी का काम करती है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रूद्रपुर,काशीपुर,में मौजूद राजकीय चिकित्सालय सरकार के साथ मिलकर लगातार नशा मुक्ति के लिए काम कर रहे है। वहीं नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए सरकार ने समाज, युवाओं , एनजीओ व चर्चित लोगों से सामाजिक शैक्षिणिक संस्थानाओं को आगे आने और मिलकर कार्य करने की अपील की है।