उत्तराखंड में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धामी सरकार तत्पर

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के हर एक वासी को बेहतरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चाहते है। साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अथक प्रयास कर रहे है।
आजकल के समय में आम लोगों के लिए दवाईयां खरीदना कोई आसान काम नहीं है, दवाईयां काफी महंगी है जिसे हर कोई व्यक्ति नहीं खरीद पाता जिसके चलते कई बार मरीज का इलाज सही मायने में नहीं हो पाता है। हर एक व्यक्ति को सस्ती औषधि उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना लागू की है, जिस से हर एक व्यक्ति को सस्ते में दवाईयां उपलब्ध हो। उत्तराखंड में अब तक 225 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है।

साथ ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार की मद्द से उत्तराखंड में आयुष्मान योजना में 70 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किये जा चुके है। प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ,शहरी प्राथमिक केंद्रों एवं उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड किया जा रहा है।  अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेशवासियों का बड़ी संख्या में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक प्रदेश में 49.86 लाख अधिक कार्ड धारक बन चुके है जबकि 6.79 लाख से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकार द्वारा अब तक उपचार में 1230 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।  इन योजनाओं के चलते उत्तराखंडवासियों को कई मायने में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। और कई लोगों ने इन सुविधाओं का भरपूर फायदा ले कर आज स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *